logo

JMM प्रत्याशी नलिन सोरेन ने दुमका लोकसभा सीट से किया नामांकन

nalin_soren.jpg

द फॉलोअप डेस्क
दुमका लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान झारखंड सरकार के मंत्री बसंत सोरेन और मंत्री बादल पत्रलेख मौजूद रहे। नामांकन के बाद एक जनसभा का आयोजन किया गया है। जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सहित कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि दुमका में 1 जून को मतदान होना है। यहां नलिन सोरेन का सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन से होगा।

 

जनता एक बार जेएमएम को ही चुनेगी- नलिन सोरेन

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद नलिन सोरेन काफी उत्साहित दिखें। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी जीत निश्चित है। जनता हमारे साथ है। वो फिर से एक बार जेएमएम को ही चुनेगी। बता दें कि नलिन सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हैं। वो शिकारीपाड़ा से 7 बार के विधायक हैं। पार्टी ने इस बार उन पर भरोसा जताया है। गौरतलब है कि पिछली बार जेएमएम की तरफ से इस सीट पर दिशोम गुरू शिबू सोरेन ने चुनाव लड़ा था। उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Tags - Jharkhand newsLoksabha election 2024LOksabha chunav 2024Dumka loksabha nalin sorensita soren