द फॉलोअप डेस्क
झामुमो के लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी को पार्टी के सभी पदों से पदमुक्त कर दिया गया है। उन्हें पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है। इसकी जानकारी झामुमो केंद्रीय समिति के महासचिव विनोद कुमार पाण्डेय ने पत्र जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि दिनेश विलियम मरांडी पर लगाए गए आरोप पर उनसे जवाब मांगा गया था। लेकिन समय सीमा के अंदर कोई जवाब नहीं दिया गया। इससे यह प्रमाणित होता है कि उन पर लगाए आरोप सही हैं और इसके प्रत्युत्तर में उनके पास कोई जावाब नहीं है। इसलिए उन्हें पार्टी के सभी पदों से निष्कासित किया जाता है।
बता दें कि झामुमो ने पार्टी के खिलाफ बयानबाजी पर स्पष्टीकरण मांगा था। इसमें कहा गया है, विभिन्न जनसंवाद माध्यमों एवं सोशल मिडिया प्लेटफॉर्मों पर आपके द्वारा दिये गए वक्तव्य से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पार्टी एवं गठबंधन के द्वारा लिये गए निर्णय के विरूद्ध आपके द्वारा मुखरता से सार्वजनिक मंचों पर बोला जा रहा हैं। अपनी असहमति को पार्टी के उचित मंच पर न रख कर सार्वजनिक मंचों पर रखना गंभीर अनुशासनहिनता की श्रेणी में आता है। साथ ही उनसे पत्र प्राप्ती के समय से 24 घंटे के अन्दर अपना पक्ष लिखित रूप से केन्द्रीय कार्यालय को प्रेषित करने को कहा गया था। लेकिन उनके तरफ से कोई जवाब नहीं आया।