logo

झामुमो की केंद्रीय समिति की बैठक 4 जुलाई को, ये होगा विषय 

shibu4.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

झारखंड मुक्ति मोर्चा ( झामुमो) के केंद्रीय समिति की बैठक चार जुलाई को हरमू स्थित सोहराय भवन में होगी। बैठक को लेकर झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार पांडे ने बताया कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के निर्देश पर बैठक आयोजित की गई है। बैठक में पार्टी के सांगठनिक स्थिति और सदस्यता अभियान सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक पूर्वाहण 10.30 बजे से रांची के हरमु स्थित सोहराय भवन में यह बैठक की जाएगी। पत्र में यह भी लिखा गया है कि बैठक में केन्द्रीय समिति के सभी  पदाधिकारी, सदस्य, जिला अध्यक्ष और जिला सचिव की उपस्थिती अनिवार्य है। बिना सूचना की अनुपस्थिती अनुशासन हीनता मानी जायेगी। 

बैठक के विषय

1. पिछले बैठक के कार्यवाही कि समीक्षा उपरान्त सम्पुष्टि ।
2. पार्टी के 12वें केन्द्रीय महाधिवेशन के पश्चात सदस्यता अभियान पर विचार विमर्श । 
3. पार्टी के सांगठनिक स्थिति पर विचार-विमर्श ।
4. अन्यान्य अध्यक्ष के अनुमति से।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N