logo

256 चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए JPSC ने मांगा आवेदन

jpscmed.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में 256 चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति होनी है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 256 पदों में 230 पद नियमित और 26 बैकलॉग के पद शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर JPSC ने बुधवार को इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 19 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ये आवेदन 18 जुलाई तक भरे जाएंगे। आवेदन करने के बाद 18 जुलाई से 21 जुलाई तक केवल परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए वेबसाइट पर लिंक खुला रहेगा। 


दो चरण में होगी परीक्षा
चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए दो चरण में परीक्षा होगी। पहली लिखित और दूसरी साक्षात्कार परीक्षा। जो लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनको साक्षात्कार में बैठने  का अवसर मिलेगा। नियुक्ति के लिए एमबीबीएस की डिग्री और किसी अस्पताल से एक साल की इंटर्नशिप होना अनिवार्य है। बता दें कि इस नियुक्ति में नियमित पद के लिए 93 सामान्य वर्ग के लिए जबकि, 64 एसटी, 20 एससी, 18 ओबीसी और और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 22 पद रिजर्व किए गए हैं। वहीं बैकलॉग पदों में एसटी के लिए 25 और ओबीसी के लिए एक पद रिजर्व किया गया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N