logo

16 और 17 दिसंबर को ही होगी JSSC-CGL की परीक्षा! पत्र वायरल

patr.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
सोशल मीडिया पर एक पत्र काफी वायरल हो रहा है। पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से जारी हुआ है। यह पत्र सभी स्कूलों और कॉलेज के प्रचार्य को लिखा गया है। पत्र में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का जिक्र है। इसमें कहा गया है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उपर्युक्त परीक्षा 16 और 17 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाली है। उसके लिए आपके विद्यालय और महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र निर्धारित की गई है इसलिए, परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराई जाए। 


तैयारी में जुट गये युवा 
अब इस पत्र को देखकर युवा यह अनुमान लगाने लगे हैं कि JSSC- CGL की परीक्षा 16 और 17 दिसंबर को पक्की हो गई है। युवा परीक्षा की तैयारी में लग गए हैं और ऐसा मानकर चल रहे हैं कि अब 16 और 17 दिसंबर 2023 को कंफर्म या परीक्षा ली ही जाएगी। पत्र 9 अक्टूबर 2010 का लिखा हुआ है। बहरहाल, इस परीक्षा का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सालों से युवा सीजीएल परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। 8 सालों से आयोग ने यह परीक्षा नहीं ली है, इसलिए अब छात्रों के सब्र का बांध टूट रहा है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N