logo

JSSC ने 2532 पदों पर निकली वेकैंसी, उम्र सीमा से एग्जाम पैटर्न तक; जानें पूरी डिटेल

jssc13.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
JSSC ने 10वीं, 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए पैरामेडिकल स्टाफ के 2532 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2024 से शुरू होगी। इस वैकेंसी में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर 31 दिसंबर 2023 को जेपीएमसीसीई 2024 के लिए जारी बैकलॉग और रेगुलर भर्ती का शॉर्ट नोटिस चेक कर सकते हैं। जेपीएमसीसीई 2024 की आवेदन योग्यता, परीक्षा पैर्टन और आवेदन शर्तों की जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा। अभ्यर्थियों को 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए, वहीं आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी। हालांकि इस विज्ञापन की सटीक और विस्तृत जानकारी के लिए 23 जनवरी को जारी होने वाला पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें। 


आवेदन की प्रमुख तिथियां
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि- 26-02-2024
फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने की अंतिम तिथि- 28-02-2024
आवेदन फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि- 01-03-2024


रिक्तियों का ब्योराः
कुल रिक्तियां -2532 है। जिसमें फार्मासिस्ट (नियमित) के लिए 560, प्रयोगशाला तकनीशियन (नियमित) - 636, एक्स-रे तकनीशियन (नियमित) - 116 परिचारिका श्रेणी ए (नियमित) - 1173, फार्मासिस्ट (बैकलॉग) - 25, फार्मासिस्ट (बैकलॉग) - 22,