द फॉलोअप डेस्कः
भुरकुंडा के भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चिकोर में बीते शनिवार किशोरी के फंदे से झूलकर आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतका के भाई यशवंत ने पिता और सौतेली मां पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए भदानीनगर ओपी में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इधर, मामले को लेकर सोमवार की सुबह चिकोर के कई ग्रामीण भदानीनगर ओपी के समक्ष जमकर बवाल काटा और नारेबाजी करते हुए मृतका खुशी के पिता सुनील महतो और सौतेली मां पूनम देवी पर हत्या का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
खुशी के खाते में 12 लाख
मृतका के भाई यशवंत कुमार महतो ने कहा कि खुशी के बैंक खाते में 12 लाख रुपये जमा है। नॉमिनी में पिता का नाम है। पैसे को हड़पने की नीयत से पिता और सौतेली मां पूनम देवी उसे प्रताड़ित करते आ रहे थे। यशवंत ने कहा कि खुशी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। वहीं मृतका की बुआ मीना देवी आशंका जताई है कि खुशी की हत्या गला दबाकर की गई है। गले पर जलाने और दबाने जैसे निशान भी दिखे हैं। वहीं ग्रामीणों के अनुसार खुशी की सौतेली मां और पिता उसे हमेशा प्रताड़ित करते थे।
माता-पिता पर प्रताड़ित करने का आरोप
वहीं मामले पर पतरातू एसडीपीओ विरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतका की सौतेली मां और पिता से पूछताछ में खुशी को आये दिन प्रताड़ित किए जाने की बात में सामने आई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला साफ हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मृतका के पिता और सौतेली मां को न्यायिक हिरासत में भेजा रही है। बताते चलें कि शनिवार को चिकोर में खुशी कुमारी का शव उसके घर में फंदे से झूलते पाया गया था। अनुसंधान के क्रम पुलिस ने संदेह के आधार पर खुशी के पिता और सौतेली मां को भदानीनगर ओपी में रखा हुआ था। मामले में पूछताछ की जा रही थी।