द फॉलोअप डेस्क
देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के लोधराडीह गांव की रहने वाली 60 वर्षीय कुंजना देवी कुंभ मेला से लापता हो गई हैं। परिजनों के मुताबिक, उन्हें आखिरी बार 9 फरवरी की रात लगभग 9:00 से 10:00 बजे के बीच अपने समूह के साथ देखा गया था। कुंजना देवी के लापता होने से उनके परिवार में चिंता का माहौल है। परिजनों ने तुरंत देवघर पुलिस से संपर्क किया और मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और लापता महिला की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच कुंजना के पोते आदित्य दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दादी की गुमशुदगी की जानकारी दी है। इस पोस्ट में आदित्य ने प्रयागराज के डीएम को भी टैग किया है। परिजनों का कहना है कि वे कुंभ मेला में हिस्सा लेने गई थीं, लेकिन उसके बाद की उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। कुंजना देवी के परिजनों ने अपील की है कि यदि किसी को उनके बारे में कोई जानकारी हो तो वे दिए गए नंबर 7048962038 पर संपर्क करें।
Name - -Kunjana Devi.
— Aditya Dubey (@dubey_aditya07) February 10, 2025
Age - Around 60
Village - Lodhradih PS - Jasidih, Dist. Deoghar.
POC - 7048962038
My Dadi is missing from Kumbh mela. She was last seen with the group between 9pm and 10pm night on 9th February. @kumbhMelaPolUP @MahaKumbh_2025 @MahaaKumbh @DM_PRAYAGRAJ pic.twitter.com/ujzzZTfl30