logo

दिनेश गोप को हथियार सप्लाई करने वाला लालू चढ़ा एटीएस के हत्थे

ats.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में पीएलएफआई व गैंगस्टर्स को हथियार सप्लाई करने वाले प्रभाकर पांडेय उर्फ लालू को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। झारखंड एटीएस की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लालू को पकड़ा है। प्रभाकर पांडेय को जल्द ही एटीएस की टीम रांची लाकर कोर्ट में पेश करेगी। जानकारी के अनुसार प्रभाकर पांडेय पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप समेत कई गैंगस्टर को हथियार सप्लाई कर चुका है। इसमें अमन श्रीवास्तव, अमन साव, सुजीत सिन्हा समेत अन्य लोग शामिल है। एटीएस को काफी लंबे समय से प्रभाकर पांडेय की तलाश थी। जिसके बाद गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बिहार के पावापुरी से गिरफ्तार कर लिया है। प्रभाकर झारखंड-बिहार में हथियार डीलर के रूप में बड़ा नाम था। एटीएस की अब हथियार सप्लाई करने वालों पर भी कड़ी नजर है। झारखंड एटीएस के अधिकारियों ने प्रभाकर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।


एटीएस हुई रेस 
पावापुरी से लालू को गिरफ्तार करने के बाद एटीएस की टीम वैसे संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है जहां हथियार छिपाए गए हो। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के हथियार बरामदगी की सूचना नहीं है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद झारखंड एटीएस की टीम संगठित अपराधिक गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई में पूरी तरह से रेस हो चुकी है। संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ नकेल कसने के दिशा में एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पहली बार झारखंड के सभी संगठित अपराधिक गिरोह के सदस्यों को चिन्हित करने का काम भी किया है। अब एटीएस आर्म्स डीलरों के खिलाफ भी रेस है प्रभाकर की गिरफ्तारी भी उसी कड़ी में शामिल हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT