रांचीः
राजद सुप्रीमों लालू यादव को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। लालू यादव को बेल मिल गयी है। बता दें कि उन्हें 10 लाख के मुचलके पर जमानत मिली है। परिवार से लेकर समर्थकों तक के लिए यह बेहद खुशी की खबर है। कोर्ट ने भी यह माना है कि लालू ने अपनी आधी सजा काट ली है। उनके वकील लगातार इस बात की दलील दे रहे थे कि लालू प्रसाद यादव की तबियत ठीक नहीं है उन्हे 17 प्रकार की बिमारियां है। साथ ही उनहोंने अपनी आधी सजा भी काट ली है। हालांकि सीबीआई इस बात का विरोध कर रही थी।
5 साल की हुई है थी सजा
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में 5 साल की सजा और 60 लाख जुर्माना लगाया गया था। लालू के अधिवक्ता ने उनकी जमानत के लिए भी आवेदन दिया गया था। जमानत याचिका में बढ़ती उम्र और 17 प्रकार की बीमारी होने का हवाला दिया गया था । साथ ही यह भी कहा गया कि उन्होंने इस मामले में सजा की आधी अवधि जेल में बिता दी है। इस आधार पर उन्हें जमानत दी जाए।