logo

चतरा के बाजारटांड़ रोड में देर रात फायरिंग, युवक को लगी गोली; रिम्स रेफर

FIRING1815.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
चतरा के बाजारटांड़ रोड पर मंगलवार रात करीब 10:30 बजे एक युवक पर फायरिंग की घटना हुई। 3-4 राउंड गोलियां चलाई गई। इसमें एक गोली युवक को लगी। घायल युवक की पहचान मुकेश सोनी उर्फ शनिचर के रूप में हुई है। उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है। 

बाइक उठाने के दौरान हुआ हमला

स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के वक्त शनिचर अपने घर पर था। घर के बाहर उसकी बाइक गिर गई थी। जब वह बाइक उठाने के लिए बाहर आया, तभी घात लगाए अपराधियों ने उस पर गेलियां चला दी। एक गोली उसकी कमर के ऊपर लगी, जबकि कुछ गोलियां दीवार पर भी जा लगी। 

लिस ने शुरू की जांच 
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विपिन कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके से गोली का एक खोखा बरामद किया गया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि गोलीबारी करने वालों की पहचना की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं गोलियां की अवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग डरे हुए हैं और घटना के कारणों को लेकर चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फायरिंग के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Chatra News Chatra Hindi News