द फॉलोअप डेस्क, रांची
मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राज्य में आवंटित 34 कोल ब्लॉकों के शुरू होने में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि कोल ब्लॉकों को शीघ्र शुरू किया जाए। जिससे इलाके में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी रोजगार के अवसर पैदा होंगे और राज्य सरकार का राजस्व बढ़ेगा। मुख्य सचिव ने कोल कंपनियों से भी अनुरोध किया कि वे स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कागजात समय पर प्रस्तुत करें और स्थानीय लोगों के साथ विश्वास और सौहार्द का माहौल बनाकर खनन की प्रक्रिया शुरू करें।
समीक्षा बैठक में पाया गया कि अधिकांश कोल ब्लॉकों को भूमि अधिग्रहण, मुआवजा फॉरेस्ट क्लियरेंस, और विधि व्यवस्था की समस्याएं आ रही थीं। इस दौरान चार कोल ब्लॉकों के संचालन की स्थिति स्पष्ट हो गई, जबकि अन्य नौ कोल ब्लॉकों की समस्याओं का समाधान किया जा चुका है। उन्होंने संबंधित विभागों और जिला प्रशासन को इन समस्याओं का समाधान शीघ्र करने के लिए निर्देश दिए।