logo

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला नाराज, कहा- नहीं बैठेंगे अध्यक्ष की कुर्सी पर

ombirla2023-08-02_at_5_59_50_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में बुधवार को भी जमकर हंगामा किया। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों के हंगामे के चलते कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। संसद का मानसून सत्र इस बार 11 अगस्त तक चलेगा, लेकिन संसद के इस सत्र में अबतक कामकाज सुचारूरूप से चल नहीं पाया है। लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला काफी नाराज हो गये हैं। बात इतनी बढ़ गई है कि वह लोकसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए हैं। वे सदन में मौजूद होने के बाद भी सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए। लोकसभा अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से नाराजगी जाहिर की है। जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा है कि सदन की गरिमा उनके लिए सर्वोच्च है और सदन में मर्यादा कायम करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। सदन में जो कुछ हो रहा है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ सदस्यों का व्यवहार संसद की गरिमा के विपरीत है, जिसकी वजह से सदन की मर्यादा को ठेस पहुंचती है। शोर-शराबे से कामकाज पूरी तरह ठप है। आज संसद के मानसून सत्र का 14वां दिन है, लेकिन एक भी दिन सदन की कार्यवाही ठीक से नहीं चल पाई है। 

हंगामे को लेकर नाराजगी 
दरअसल मंगलवार को दिल्ली सेवा संबंधी विधेयक पेश किया गया था, उस वक्त विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया था जिससे लोकसभा स्पीकर नाराज थे और उन्होंने बार-बार यह कहा कि आप शांत हो जायें, मैं आपको चर्चा के दौरान बोलने का मौका दूंगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा था, पूरा देश देख रहा है, आप संसद में इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं जो उचित नहीं है। इसके बाद भी हंगामा जारी था। जबकि विपक्ष का कहना है कि सदन की कार्यवाही को सत्ता पक्ष नहीं चलने दे रहा है. वे साजिश के तहत ऐसा कर रहे हैं. हम इतने दिन से प्रधानमंत्री से मणिपुर मुद्दे पर बयान देने कह रहे हैं, लेकिन वे अबतक सदन में इस मामले पर नहीं बोल रहे हैं. सत्ता पक्ष खुद सदन को बाधित कर रहा है और इसका ठीकरा हमारे सिर पर फोड़ना चाहता है।