द फॉलोअप डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में जांच करते हुए महाराष्ट्र पुलिस सोमवार को झारखंड के जमशेदपुर पहुंची। पुलिस ने शहर के जुगसलाई और बागबेड़ा थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। लेकिन इस दौरान उन्हें कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
दरअसल महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सऐप नंबर पर धमकी भरा एक मैसेज आया था। इसमें सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। इस मैसेज को जिस मोबाइल नंबर से भेजा गया था। उस नंबर की लोकेशन जमशेदपुर की पाई गई। उसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने झारखंड पुलिस के साथ संपर्क स्थापित किया और रविवार की रात जमशेदपुर पहुंची। पुलिस ने बताया कि जिस स्थान की लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गई, वहां फोन नंबर बंद हो चुका था, जिससे आरोपियों का पता नहीं लगाया जा सका।