logo

महाकुंभ से लौट रही महुआ माजी की कार का एक्सीडेंट, सांसद सहित बेटा-बहू घायल 

MAHUA_MAJHI_ACCIDENT.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
महाकुंभ स्नान कर लौट रही राज्यसभा सांसद महुआ माजी की गाड़ी लातेहार जिले में दुर्घटना का शिकार हो गयी है। इसमें महुआ माजी, उनके बेटे-बहू और ड्राइवर घायल हो गए हैं। यह घटना बुधवार को हुई है। बताया जा रहा है कि सांसद की कार ने एक खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इससे सभी लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए रांची के ऑर्किड में भर्ती कराया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार घटना लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित होटवाग एनएच 75 के खुशबू ढाबा के पास हुई है। इसमें राज्यसभा सांसद महुआ माजी, बेटा सोमबीत माजी, बहु कृति श्रीवास्तव माजी और चालक भूपेंद्र बासकी घायल हो गये। घटना की सूचना मिलने के बाद लातेहार पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से सभी को लातेहार के सदर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी को ऑर्किड रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि महाकुंभ से लौटते समय कार उनका बेटा चला रहा था। इस दौरान उसे नींद आ गयी, जिससे कार ट्रक से जा टकराई। 


 

Tags - Mahakumbh Rajya Sabha MP Mahua Maji accident Latehar injured