द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के गोमिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बस पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गोमिया के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद 12 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, कई लोग अभी भी बस के नीचे फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि विष्णुगढ़ के नरकी के पास नेहा बस 407 का टायर फटने के कारण घटना घटी।