द फॉलोअप डेस्कः
हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र के हरली गांव में बुधवार तड़के एक दर्दनाक घटना में बारात से लौट रहे सुरेश विश्वकर्मा की एक जंगली हाथी के हमले में मौत हो गई। यह हाथी झुंड से बिछड़ गया था और क्षेत्र में बीते कई हफ्तों से आतंक मचा रहा है। जानकारी के अनुसार, सुरेश विश्वकर्मा 30 अप्रैल को गांव के एक विवाह समारोह में बारात में शामिल हुए थे। एक मई की सुबह जब वे पैदल अपने घर लौट रहे थे, तभी हरली स्कूल के पास एक आक्रोशित हाथी ने उन पर हमला कर दिया और कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना स्थल पर ही सुरेश की मौत हो गई। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर जब शव पर पड़ी, तो उन्होंने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर दारू थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग भेज दिया गया। सुरेश हरली गांव के आलोदिन टांड़ में स्थित ससुराल में ही अपने परिवार के साथ रहते थे और परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनके पीछे पत्नी और चार बच्चे तीन बेटियां और एक बेटा हैं। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार पूरी तरह टूट गया है, और पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है।