logo

पलामू : नौडीहा बाजार में माओवादियों ने सरेआम की पोस्टरबाजी, PLGA स्थापना सप्ताह की शुरुआत

जदेूोी.jpg

पलामूः 
माओवादियों के पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गोरिल्ला आर्मी (PLGA) के स्थापना सप्ताह की शुरुआत आज से हो गई है। पहले दिन पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के इलाके में माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया। पोस्टर को  पेड़ पर चिपकाया गया था। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर को उखाड़ दिया है। पोस्टर में कई नारे और नीति और सिद्धांतों के बारे में लिखा है। काफी समय के बाद पलामू के नौडीहा बाजार मे माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है। यह इलाका बिहार सीमा से सटा हुआ है और माओवादियों के सुरक्षित ठिकाना रहे छकरबंधा से जुड़ा हुआ है। पोस्टर चिपकाए जाने के बाद इलाके में माओवादियों खिलाफ अभियान भी शुरू किया गया है। माओवादी 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए स्थापना सप्ताह मनाते हैं। 


पुलिस ने जारी किया अलर्ट 
बता दें कि भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ते को पीएलजीए कहा जाता है।  2 दिसंबर 2000 को पीएलजीए की स्थापना हुई थी। माओवादियों के पीएलजीए सप्ताह को लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। झारखंड बिहार, झारखंड छत्तीसगढ़ समेत कई इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है।  रेलवे समेत सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है.