logo

मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक : मास्टरमाइंड समेत 6 आरोपियों की रिमांड खत्म, कोडरमा पुलिस जांच के लिए जाएगी गिरिडीह

REMAND.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस की जांच अब अंतिम चरण में है। गिरिडीह से गिरफ्तार किए गए मास्टरमाइंड समेत सभी 6 आरोपियों की रिमांड शनिवार को समाप्त हो रही है।  पूछताछ के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, जिससे पूरे षड्यंत्र का खुलासा हो चुका है। इस मामले में कोडरमा पुलिस की एक टीम फिर से गिरिडीह जाएगी और जांच को आगे बढ़ाएगी।  पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरिडीह के वज्रगृह (सुरक्षित गोदाम) में प्रश्नपत्र जमा कराने के दौरान वहां मौजूद अधिकारियों और मैजिस्ट्रेट से भी पूछताछ की जाएगी। जांच में यह सामने आया है कि अगर संबंधित अधिकारियों ने सही तरीके से अपने कर्तव्य का पालन किया होता, तो दोषियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा सकता था। कोडरमा के एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। हालांकि, मामले की जांच जारी रहेगी और आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Matriculation Exam Paper Leak Giridih Koderma Police