logo

रांची : MBA छात्र ने की आत्महत्या, गर्लफ्रेंड वापस दिलवाने के नाम धर्मांतरण का बनाया जा रहा था दबाव

shav44.jpg

रांचीः 
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। युवक एमबीए का छात्र था। जिसका नाम दीपक कुमार है। कहा जा रहा है कि धर्मांतरण के दबाव में आकर दीपक ने सुसाइड किया है। दीपक को उसकी गर्लफ्रेंड को वापस दिलाने के नाम पर उसके दोस्त ने धर्मांतरण का दबाव बनाया था। दीपक के पिता का आरोप है कि उसके बेटे ने इस वजह से ही आत्महत्या की है। दीपक एक प्राइवेट कोचिंग से एमबीए कर रहा था। उसके मौत मामले में पिता अनिल सिंह ने रिम्स में बयान दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया है कि दीपक खलारी की एक युवती से 4 साल में से रिलेशनशिप में था। युवती दूसरे धर्म की थी। कुछ टाइम बाद ही लड़की की बेंगलुरु में नौकरी लग गई। इसके बाद उसने दीपक से दूरी बना ली। बातचीत भी बंद कर दिया। इस वजह से दीपक काफी स्ट्रेस में रहने लगा था। जिसका उसके दोस्त ने फायदा उठाया।


तंत्र मंत्र के झांसे में आ गया था 
पिता ने बताया कि दीपक ने अपने दोस्त नसीम को यह पूरी बात बताई तो उसने दीपक को बताया कि उसकी पहचान एक मौलाना से है।  जो तंत्र-मंत्र के जरिए उसकी गर्लफ्रेंड को वापस दिलवा देगा। गर्लफ्रेंड को वापस पाने की चाह में दीपक भी उसकी बातों में आ गया। इसके बाद नसीम ने दीपक को एक मौलाना से मुलाकात करवाई। तंत्र मंत्र का झांसा देकर मौलाना और नसीम उसे लगातार ब्लैकमेल करने लगे। दोनों ने दीपक से काफी पैसे भी लिए।  मौलाना ने धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया और यह भी कहा कि तब तक लड़की उससे शादी नहीं करेगी जब तक व धर्म नहीं बदल लेता। फिर भी जब ठीक नहीं हुए तो वह डिप्रेशन में चला गया और सुसाइड कर ली।