जामताड़ा
जामताड़ा शहर के मातृ आश्रम में दुर्गा मंदिर के समीप रविवार को जिला स्तरीय सहिया एवं सीएचओ सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान मंत्री ने घोषणा की कि राज्य के पांच जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा, जिनमें से एक जामताड़ा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और इसके लिए आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं।
इस अवसर पर मंत्री ने सहिया कार्यकर्ताओं के लिए भी एक नई सौगात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य की सभी सहियाओं को टैबलेट दिए जाएंगे, जिससे उनके कार्यों में सुविधा होगी। मंत्री ने यह भी कहा कि कुछ सहिया कार्यकर्ता पैसे के लालच में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल के बजाय निजी अस्पतालों में भर्ती करवा देती हैं, जहाँ वही सुविधा महंगे दरों पर मिलती है। उन्होंने लोगों से सरकारी अस्पतालों की सुविधाओं का सही उपयोग करने की अपील की।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड में बाहरी बीजेपी नेता बड़े-बड़े महल बनाकर रह रहे हैं, जबकि यहां के आदिवासी अभी भी झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसी स्थितियों को बदलने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।