logo

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की केंद्रीय मंत्रियों से मांग, शीघ्र करें बकाया 1,36,000 करोड़ रुपये का भुगतान

u65tu.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कोयला मंत्री श्री किशन रेड्डी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने झारखंड के कोयला उत्खनन क्षेत्र से संबंधित 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये के बकाए की राशि के संबंध में केन्द्र से की गई मांग को लेकर एक लिखित स्मार पत्र सौंपा। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करने का आग्रह किया।इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि झारखंड राज्य आय के आंतरिक स्रोतों में वृद्धि कर सामाजिक और आर्थिक उन्नति के लिए निरंतर प्रयासरत है। राज्य के समुचित विकास के लिए केन्द्र से आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। ऐसे में केंद्रीय मंत्रियों से झारखंड के बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये की राशि शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।केंद्रीय कोयला मंत्री ने दिखाई तत्परता
केंद्रीय कोयला मंत्री श्री किशन रेड्डी ने इस मुद्दे पर तत्परता दिखाते हुए कोयला मंत्रालय की अपर सचिव स्मिता प्रधान को बुलाकर उन्हें निर्देशित किया कि भारत सरकार के कोयला मंत्रालय और झारखंड सरकार के खनन मंत्रालय के अधिकारियों की एक टीम गठित की जाए। इस टीम को सौहार्दपूर्ण बैठक कर वास्तविक बकाए की राशि का निर्धारण करना होगा। ताकि झारखंड को कोयला उत्खनन से संबंधित बकाया राशि का भुगतान किया जा सके।
 
 

Tags - Finance Minister Radhakrishna Kishore Meets Union Ministers Jharkhand News Latest News Breaking News