द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के दुमका से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सोमवार शाम को एक 16 साल के नाबालिग ने जूते खरीदने के लिए पैसे मांगे, जिसके बाद घरवालों ने उसे 500 रूपए दिये। वहीं, लड़के को जूते खरीदने के लिए कुछ और पैस चाहिए थे। लेकिन घरवालों ने इससे मना कर दिया। ऐसे में डिमांड पूरी नहीं होने पर नाबालिग ने फंदे से झूलकर जान दे दी। यह घटना जिले के गोपीकांदर क्षेत्र की है।
कम पैसे मिलने से था नाराज
मृतक की पहचान गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कारीपहाड़ी गांव निवासी 16 वर्षीय सेवेन सोरेन के रूप में की गई है। इस मामले में मृतक ने पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। मिली जानकारी के अनुसार, किशोर जूते खरीदने के लिए पैसों की डिमांड कर रहा था।जबकि पिता दैनिक मजदूरी के लिए घर से बाहर था और घर में पैसे भी नहीं थे। फिर भी दादी ने किसी तरह 500 रुपए जुगाड़ कर लड़के को दिए। मगर वह और पैसों की डिमांड करने लगा। ऐसे में दादी ने पोते को समझाया कि पिता के आने पर वह उसे और पैसे दे देगी। लेकिन मृतक जिद पर अड़ा रहा और नाराज होकर घर से निकल गया।
फंदे से लटककर की आत्महत्या
डिमांड पूरी नहीं होने से नाराज सेवेन ने बगल के एक पीपल के पेड़ में फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोपीकांदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए PJMCH भेज दिया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम का माहौल है।