logo

गिरिडीह : बंद पड़े पत्थर खदान में डूबने से सास-बहू की मौत, डेढ़ माह पहले ही हुई थी शादी

saasbahu.jpg

गिरिडीह: 
बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित मानजोरी पंचायत के मंडरडीह के समीप पालाखोरी गांव में बंद पड़ी पत्थर खदान में डूबने से दो महिलाओं की मौत हो गई। दोनों आपस में सास-बहू बताई जा रही हैं। मंगलवार देर शाम ही दोनों का शव निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


सास-बहू की मौत 
मृतका महिलाओं की पहचान 45 वर्षीय धनेश्वरी देवी (सास) और 20 वर्षीय पूनम देवी (बहू ) के रूप में हुई है। दोनों पत्थर खदान में नहाने गई थी। नहाने के दौरान पूनम देवी डूबने लगी, जिसे बचाने के लिए सास भी गहरे पानी में चली गई और दोनों डूब गईं। काफी देर तक जब दोनों वापस नहीं लौटी तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि दोनों के खदान में डूबने से मौत हो गई है। 


बारिश के कारण भरा हुआ है खदान 
बताया जाता है कि डेढ़ माह पहले ही पूनम की शादी एटलस दास के पुत्र कुलदीप दास के साथ हुई थी। बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि बारिश के कारण खदान पानी से भरा हुआ है। दोनों महिलाओं की मौत डूबने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम करा लिया गया है।