रांची:
रविवार (1 मई) को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर झारखंड एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ की राज्य इकाई की बैठक महासंघ कार्यालय शाही भवन निगम पार्क (मोराबादी) में आयोजित की गई। बैठक में राज्यभर से सैकड़ों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में मांग रखी गई है कि सरकार त्रुटिपूर्ण नियमावली में सुधार करे तथा बहुदेश्यीय कार्यकर्ता का विभाग में समायोजन करे।
वन टाइम नियमावली आधारित समायोजन
प्रमुख स्वास्थ्य सेवाओं के प्रमुख यदि 10 दिनों के भीतर त्रुटिपूर्ण नियमावली को शिथिल करके एमपीडब्ल्यू विभाग में समायोजन के लिए वन टाइम नियमावली की तर्ज पर आदेश पारित नहीं करते हैं तो उनके कार्याकल के खिलाफ धरना दिया जायेगा। बैठक में एमपीडब्ल्यू संघ को और मजबूती प्रदान करने पर भी विशेष चर्चा की गई। लोगों को जोड़ने का संकल्प लिया गया।