द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र के नासिक की एक लड़की को पकड़ा गया है। उसे उसके परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है। लड़की ने बताया कि वह अपने दोस्त जो कि दुमका में रहता है उससे मिलने आई थी। दरअसल ऑपरेशन डिग्निटी के तहत आरपीएफ ने शुक्रवार को एक मराठी लड़की को उनके परिजन को सुपुर्द किया। आरपीएफ के मुताबिक शुक्रवार को नासिक पुलिस ने सूचना दी कि 18 वर्षीय युवती हिमांशी धर्मेश कांकरिया अपने घर नासिक से 25 दिसंबर को गुम हो गई थी।
नासिक के पंचवटी पुलिस थाना में मिसिंग का मामला दर्ज हुआ। लड़की की तलाश में नासिक पुलिस और लड़की के रिश्तेदार मोबाइल लोकेशन के आधार पर धनबाद आये और बरामदगी के लिए सहयोग मांगा। धनबाद रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया से लड़की को बरामद किया गया। लड़की ने बयान में बताया कि दुमका के 23 वर्षीय युवक श्रीयांश बसंत कुमार गुप्ता से स्नैपचैट पर बात करती थी। मेरा मन उससे मिलने को कर रहा था। इसलिये मैं मां से बहाना बना कर नासिक रेलवे स्टेशन जाकर ट्रेन में बैठकर धनबाद आ गयी और फ्रेंड के इंतजार में पार्किंग में खड़ी थी।
इसी दौरान पकड़ी गयी. लड़की ने मौखिक रूप से बयान में बताया कि यात्रा के दौरान उसके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया. बयान दर्ज करने के बाद आरपीएफ धनबाद ने लड़की के परिजन एवं नासिक पुलिस उस उसे सुपुर्द कर दिया.