logo

लातेहार में नक्सलियों का तांडव, मुंशी की गोली मारकर हत्या; गाड़ियों में लगाई आग

munsi.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसापाट गांव में बुधवार की रात नक्सलियों ने बड़ा हमला किया। नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 2 वाहनों को आग के हवाले कर दिया और काम देख रहे मुंशी मोहम्मद अयूब की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे के करीब नक्सली ओरसापाट गांव में पहुंचे। वहां खड़ी एक जोसीबी को पहले आग लगा दी गयी, जिससे वह पूरी तरह जल गयी। एक अन्य वाहन में भी आग लगाने की कोशिश की गयी, लेकिन वह आंशिक रूप से ही जल सका। इसके बाद नक्सलियों ने मुशी मोहम्मद अयूब को पकड़ लिया, पहले उसकी पिटाई की और फिर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। 
हादसे के बाद नक्सली कुछ देर तक मौके पर मौजूद रहे और नारेबाजी करते हुए वहां से निकल गए। घटना की सूचना मिलते ही महुआडांड़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और नक्सलियों की तलाश में सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Latehar News Latehar Latest News Murder by shooting