logo

दुमका : ममता शर्मशार, पहाड़ के पास लावारिस हालत में मिली नवजात...हालत गंभीर 

dummmm.jpg

दुमकाः 

मसलिया थाना क्षेत्र (Masalia police station area) गोलबंधा पहाड़ी के पास एक नवजात बच्ची बरामद की गई है। पुलिस ने बच्ची की नाजुक हालत देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का वजन एक किलो तीन सौ ग्राम है। बेहतर इलाज के लिए उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने बताया कि गोलबंधा के पास एक महिला रजनी मरांडी अपने जानवरों को चरा रही थी तभी उसकी नजर बच्ची पर पड़ी। वह कपड़े से लिपटी हुई थी। इसके बाद उसने ग्रामीणों को बताया। ग्रामीणों  ने पुलिस को सूचना दी।


चाइल्ड लाइन को दी गई जानकारी 
थाना प्रभारी ने चाइल्ड लाइन को सूचित कर दिया है। इसके बाद चाइल्ड लाइन से दो सदस्य अनिल कुमार और निशा कुमारी स्वास्थ्य केंद्र आए और बच्ची को फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची ठीक हो जाएगी तो उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया जाएगा। इधर पुलिस इस बात की पड़ताल में जुट गई है कि बच्ची को किसने फेंका है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं लोगों का कहना है कि आज के समय में भी बेटा और बेटी का फर्क समझ कर इस तरह से बेरहमी से बच्ची को फेंक दिया गया है।