logo

कोडरमा में प्लास्टिक बैग में मिला नवजात बच्ची का शव, शरीर पर लग गईं थीं चीटियां

baby5.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के मदुआटांड इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शुक्रवार देर रात एक स्थानीय निवासी पिंटू चौधरी की बेटी को उनके घर के पास कुछ अजीब सी रोने की आवाज सुनाई दी, जो कुत्ते के बच्चे जैसी लग रही थी। शनिवार सुबह करीब 10 बजे जब पिंटू चौधरी उस दिशा में गए, तो बाउंड्रीवॉल के पास एक सफेद प्लास्टिक बैग पड़ा मिला। सूचना मिलने पर तिलैया थाना के एसआई महादेव पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जब प्लास्टिक बैग खोला गया, तो उसमें एक दिन की नवजात बच्ची का शव मिला। बच्ची के शरीर पर चीटियां लग चुकी थीं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव वहां कई घंटे से पड़ा था।

पुलिस ने आसपास के इलाके में पूछताछ की, लेकिन हाल के दिनों में किसी महिला के द्वारा प्रसव की जानकारी नहीं मिली। इलाके में कोई अस्पताल या क्लीनिक भी मौजूद नहीं है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया है। तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।