logo

अगली बार अकेले बनाएंगे सरकार, आज की बैठक में JMM ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

JMM11.jpg

रांची 

सीएम हेमंत सोरेन के आवास में आज जेएमएम की केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक हुई। इसे सीएम हेमंत सोरेन के अलावा अन्य मोर्चा नेताओं ने संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि अगर यही उत्साह औऱ जोश रहा तो मोर्चा अगली बार अकेले सरकार बनाने की स्थिति में होगा। मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि हम अगली बार अकेले सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर रहे हैं। वहीं, मिथिलेश ठाकुर ने इस बीच कहा है कि दूसरे राज्यों में भी जेएमएम को मजबूत करने का नेताओं को टास्क मिला है। 


वहीं, बैठक को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव में सभी कर्मठ नेताओं और जुझारू कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत और करोड़ो राज्यवासियों के आशीर्वाद के फलस्वरूप बने आबुआ सरकार के गठन के लिए बधाई व शुभकामना दी। हेमंत ने आने वाले समय में झामुमो परिवार की जड़ों को मजबुत करने के लिए वंचित, शोषित समेत समाज के सभी वर्गों को हक़-अधिकार देने की दिशा मे लगे रहने का आह्वान किया।


 

Tags - Jmm Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking