द फॉलोअप डेस्कः
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर हजारीबाग आ रहे हैं। प्रधानमंत्री रांची एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के द्वारा हजारीबाग जाने वाले हैं। ऐसे में रांची के कुछ इलाकों में नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की 200 मीटर की परिधि में नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के 200 मीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग के साथ-साथ हॉट बैलून्स के उड़ान पर रोक रहेगी। अनुमंडल दंडाधिकारी सदर के द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
सुबह 5 से रात 11 बजे तक निषेधाज्ञा
प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर के द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर 2024 की सुबह 05:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। जारी आदेश में यह लिखा गया है कि दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस क्रम में प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पधारेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून पूरी तरह से वर्जित एवं अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर, रांची द्वारा नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है।