रांचीः
देवघर कोषागार चारा घोटाले मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव सहित बाकियों की सजा को बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर आज सुनवाई हुई। आज की सुनवाई आंशिक रही। अब इस मामले में अगले 2 सप्ताह के बाद होगी। बता दें कि सीबीआइ ने अदालत से लालू यादव की सजा बढ़ाने की मांग की है। सीबीआइ बताया है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव को देवघर कोषागार मामले में कम सजा दी गई है। इसलिए उनकी सजा बढ़नी चाहिए। सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई हुई।
तीन लोगों की हो चुकी है मौत
सीबीआइ याचिका दाखिल कर कहा है कि लालू यादव सहित 6 लोगों कम सजा दी गई है। जबकि लालू षड्यंत्रकर्ताओं में शामिल है। इसी मामले में जगदीश शर्मा को निचली अदालत से 7 साल की सजा मिली है। इसलिए लालू प्रसाद यादव को भी 7 साल सजा मिलनी चाहिए। बता दें निचली अदालत से लालू प्रसाद यादव को इस मामले में साढ़े तीन साल की सजा मिली है। याचिका में लालू प्रसाद यादव, महेश कुमार, बेक जूलियस, सुबीर भट्टाचार्य, फूलचंद सिंह और रविंद्र राणा का नाम शामिल है। इनमें से आरके राणा, महेश कुमार और फूलचंद भट्टाचार्य की मौत हो चुकी है। इन तीनों को भी सजा सुनाई गई थी। गौरतलब है कि, सीबीआई की विशेष अदालत ने देवघर कोषागार से धोखाधड़ी के जरिए निकासी से संबंधित मामले (आरसी 64ए) में लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराते हुए दिसंबर 2017 में साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई थी।