द फॉलोअप डेस्क
देवघर कोषागार से हुई अवैध निकासी के मामले में अब नौ जुलाई को सुनवाई होगी। आज याचिका पर संक्षिप्त सुनवाई के बाद कोर्ट ने नौ जुलाई की तिथि मुकर्रर की। इस घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के अलावा दो अन्य सजायाफ्ता हैं। बेक जुलियस और सुबीर भट्टाचार्य। सीबीआई ने इन सजायाफ्ताओं को मिले दंड को बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट में दाखिल की है। सीबीआई द्वारा छह सजायाफ्ताओं के विरुद्ध दंड बढ़ाने की मांग की है। इनमें फूलचंद सिंह, आरके राणा व अन्य की मृत्यु हो चुकी है। मालूम हो कि देवघर कोषागार घोटाले में लालू प्रसाद को साढ़े तीन साल की सजा मिली है। सीबीआई ने अपनी याचिका में इनकी सजा सात साल किए जाने का आग्रह किया है।