logo

सभी क्षेत्र में मिले OBC को भागीदारी, जल्द शुरू करायें जातीय जनगणना - ब्रह्मदेव प्रसाद

OBC09.jpg

रांची 

OBC एकता अधिकार मंच, झारखंड प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन केंद्रीय कार्यालय हरमू, रांची में किया गया। इसमें नवगठित हेमंत सोरेन सरकार एवं मंत्रिमंडल को शुभकामनाएं दी गयीं। प्रसाद ने कहा, जातीय जनगणना जल्द शुरू किया जाये। साथ उन्होंने कहा, यह उम्मीद है कि राज्य के विकास में सरकार ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करेगी। कहा, हम सभी लोग यह उम्मीद करते हैं कि हेमंत सोरेने के नेतृत्व में राज्य का सर्वांगीण विकास हो। 


सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी मिले 
साथ ही मंच ने मांग की कि राज्य में जाति आधारित जनगणना कार्य जल्द से जल्द हो। जनसंख्या के अनुपात में OBC को सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी व भागीदारी सुनिश्चित करें। कहा कि मंच की 11 सूत्री मांग है। ये सभी मांगें राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले क्षेत्राधिकार में हैं। कहा कि जिन मांगों को केंद्र के समक्ष भेजना है, उसे केंद्र को तुरंत भेजा जाये। राज्य सरकार मांगों को पारित कराकर केंद्र को प्रस्ताव भेजे। कहा कि मंत्रिमंडल के गठन में OBC समाज को उचित भागीदारी नहीं मिल पायी है। ये चिंताजनक है। OBC एकता अधिकार मंच ने मांग की कि सभी क्षेत्रों में OBC की उचित भागीदारी सुनिश्चित करें।


मौके पर ये लोग थे मौजूद 
इस अवसर पर केंद्रीय महासचिव श्रवण कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई  सोरेन द्वारा शपथ ग्रहण करने के पश्चात राज्य में जातीय जनगणना की घोषणा की गयी थी। लेकिन अभी तक जनगणना की पक्रिया शुरू नहीं हुई है। मंच ने सीएम हेमंत सोरेन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द जातीय जनगणना शुरू होगी। इस अवसर पर ललित चौधरी, केंद्रीय कमेटी सदस्य पंकज साहू, अरविंद कुमार, बालमुकुंद शर्मा, धीरज यादव, अनुज कुमार, जितेन्द्र शर्मा व अन्य लोग उपस्थित थे।


 

Tags - Caste CensusOBCBrahmadev Prasad