logo

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू पर बोले ओडिशा के मंत्री, श्रमिकों की मदद हमारी तरह और किसी सीएम ने नहीं किया

वगरह.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में 41 मजदूर फंसे हुए थे। 17 दिनों बाद सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद नेताओं की बयानबाजी तेज है। हर कोई अपने-अपने हिस्से का श्रेय लेना चाहता है। इस बीच ओडिशा के मंत्री शारदा प्रसाद नायक का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि "मैंने अपने 8 दिन उत्तराखंड, काशी और ऋषिकेश में बिताए। हर कोई एक ही बात कह रहा था कि जिस तरह से नवीन पटनायक ने अपने राज्य के फंसे हुए श्रमिकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी दिखाई, किसी अन्य राज्य के सीएम ने ऐसा नहीं किया।" 


हम मजदूरों के परिजन को लेकर गये उत्तरकाशी 
उन्होंने यह भी कहा कि 12 नवंबर को जब यह घटना हुई। 13 नवंबर को सीएम के निर्देशन में एक एएलओ और एक डीएलओ को भेजा गया था। वे हमें प्रगति के बारे में अपडेट करते थे। 8 दिनों के बाद, जब हमें पता चला कि कुछ बाधा थी "सभी फंसे हुए मजदूरों के परिजनों ने सीएम आवास पर फोन किया और मुझे जिम्मेदारी दी गई। मैं उन्हें लेकर उत्तरकाशी पहुंचा" बता दें कि ओडिशा के श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने बुधवार को राज्य के उन 5 श्रमिकों से मुलाकात की थी जिन्हें उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सुरंग के ढहे हुए हिस्से से सुरक्षित बाहर निकाला गया है।