logo

CM हेमंत के निर्देश पर झारखंड से अधिकारियों और डॉक्टर की एक टीम हेलीकाप्टर से जाएगी उड़ीसा 

WhatsApp_Image_2023-06-03_at_10_41_24_PM.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

उड़ीसा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे ने पुरे देश को दहला दिया है. जिस किसी की भी नजरों से हादसे की तस्वीर गुजर रही है वह सिहर जा रहा है. अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है और एक हजार से अधिक लोग घायल हैं. जिनका इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है. घायल में कुछ झारखंड के लोग भी हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर डॉक्टरों और अधिकारीयों की एक टीम उड़ीसा जाएगी।

 

रविवार सुबह जाएगी टीम  

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उड़ीसा ट्रेन हादसे में झारखण्ड के भी कुछ लोग घायल हुए हैं. इसे देखते हुए झारखंड से डॉक्टर और अधिकारीयों की एक टीम उड़ीसा जाएगी। यह टीम झारखण्ड के यात्रियों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद प्रदान करेगी। हादसे में घायल हुए यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए भी जरूरी सभी सहायता प्रदान करेगी।