logo

 श्रावणी मेला : नौवें दिन बोलबम और हर-हर महादेव के नारों से गूंज रहा बाबा मंदिर प्रांगण

deoghar_9th_day_2nd.jpg

द फॉलोअप डेस्क
श्रावणी मेले के नौवें दिन आज बाबा मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का जनसौलाब देखने को मिला। आलम यह है कि आसपास के क्षेत्रों के अलावा रुटलाइन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही हैं। सुबह 4:15 मिनट से जलार्पण शुरू होने के साथ हीं पूरा मंदिर परिसर बोल-बम के नारों से गुंजयमान हो गया। 


जिला प्रशासन सुरक्षा में तैनात
बता दें कि बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए श्रद्धालु रात्रि पहर से हीं कतारबद्ध होने लगे थे जो कि धीरे-धीरे बीएड कॉलेज परिसर में बने होल्डिंग पॉइंट तक पहुंच गई। वहीं, श्रद्धालुओं की कतार अभी शिवराम झा चौक से जलार्पण के लिए कतारबद्ध हैं। साथ ही जिला प्रशासन की तत्त्परता एवं समुचित व्यवस्था होने के वजह से सभी श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित जलार्पण कराया जा रहा है। 


श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर व्यापक इंतजाम
इसके अलावे  श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, आवासन आदि की व्यवस्था के अलावा सूचना-सह-सहायता केन्द्रों द्वारा भूले-भटके कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया जा रहा है।

Tags - JharkhandJharkhand newsDeogharDeoghar newsShravani Mela