logo

BJP के निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा का बेटा कांग्रेस में शामिल

ोोेपगी.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पूर्व बीजेपी सांसद यशवंत सिन्हा के पोते और बीजेपी निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा के बेटे आशिर सिन्हा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली। बता दें कि बीजेपी द्वारा उनके पिता जयंत सिन्हा का टिकट कट जाने के बाद से ही वह कुछ नाराज चल रहे थे। इसलिए आज उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। गौरतलब है कि आशिर के दादा यशवंत सिन्हा ने पहले ही कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। 

कांग्रेस में शामिल होने के बाद आसिर सिन्हा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं। आगे उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जे.पी पटेल के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि जेपी पटेल ही हजारीबाग और युवाओं को बचा सकते हैं। साथ ही कहा की मैंने इतनी बड़ी भीड़ इससे पहले कभी नहीं देखी थी जितनी भीड़ आज देख रहा हूं।

कांग्रेस जॉइन करने के बाद पॉलिटिशियन बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे फिलहाल पॉलिटिक्स में कोई दिलचस्पी नहीं है। वहीं वोटिंग करने के सवाल पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि हां मैंने मजे के लिए वोट किया है। वहीं कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस से मुझे एक प्लेटफॉर्म मिला है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से मैं हजारीबाग का नाम रोशन करना चाहता हूं।

Tags - Jayant Sinha BJP MP Jayant Sinha Outgoing BJP MP Jayant