logo

पारा थ्रो बॉल नेशनल टूर्नामेंट : झारखंड की दोनों वर्गों की टीम धमाकेदार जीत से अगले चरण में 

news226.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

झारखंड की दोनों वर्गों की टीम ने पारा थ्रो बॉल नेशनल टूर्नामेंट में 2-0 की धमाकेदार जीत से अगले चरण में स्थान बना लिया है। वहीं, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु और राजस्थान को प्रथम चरण में एक जीत एवं एक हार का सामना करना पड़ा। आज देर रात कॉर्टर फाइनल के मैच आयोजित किए जाएंगे, जबकि फाइनल मैच कल अपराह्न होंगे। 
प्रतियोगिता में मेजबान झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तराखंड, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर की 20 टीमें (10 पुरुष 10 महिला ) भाग ले रहीं हैं। 


सामान्य लोगों के लिए दिव्यांगजन तभी तक बेचारा हैं जब तक वे अपनी योग्यता और हुनर से रूबरू नहीं होते। यह उद्गार बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि भविष्य में बीसीसीएल ऐसे आयोजन को प्रायोजित कर गौरान्वित महसूस करेगी। 
निर्मला रावत, निदेशक पारा थ्रो बाल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने कहा कि हाल के वर्षों में झारखंड,  जम्मू एवं कश्मीर, पुडुचेरी, उत्तराखण्ड जैसे राज्यों ने पारा खेलों में उल्लेखनीय प्रगति की है। फेडरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर अल्बर्ट प्रेम कुमार, उदयवीर, सुधा लील्हा, मुकेश कंचन ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया। 


संस्था के अध्यक्ष राहुल मेहता ने स्वागत करते हुए बताया कि आयोजन के लिए बीसीसीएल, सीसीएल, सीएमपीडीआई, एनटीपीसी, दराद, दीपशिखा, यंग इंडिया, एनबीजेके, लीड्स, आशा आदि संस्थाओं का सहयोग मिला है। उद्घाटन समारोह में कमल कुमार अग्रवाल, जगदीश सिंह जग्गू, दीपा चौधरी, मुन्ना प्रसाद, सुद्धा लील्हा, अमरदीप, राकेश तिवारी विशेष अतिथि स्वरूप उपस्थित थे। प्रतियोगिता के आयोजन मे सचिव सरिता सिन्हा, मुकेश कंचन तथा दीपशिखा के  विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।


 

Tags - Para Throw National Tournament Teams Jharkhand News News Jharkhand