logo

दुमका : मुहर्रम को लेकर आयोजित हुई शांति समिति की बैठक, सौहार्द बनाए रखने की अपील

a349.jpg

दुमका:  

8 या 9 अगस्त को मुहर्रम मनाया जायेगा। मुहर्रम को लेकर दुमका में शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में शहर के बुद्धिजीवी के साथ एसडीपीओ नूर मुस्तफ़ा, नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता झा और अंचलाधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने लोगों से सुझाव लिया। उन्हें यह पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का सुझाव भी दिया।

सभी समुदाय के लोग हुए शामिल
एसडीपीओ नूर मुस्तफ़ा ने कहा कि इस बैठक में सभी समुदाय के लोग आए। सभी लोगों ने इस पर्व शांतिपूर्ण मनाने का आश्वासन दिया। वादा किया है कि वे लोग पर्व में शांति-सौहार्द बनाएं रखेगें। पुलिस प्रशासन भी इस पर पूरी नज़र बनाये हुए है। सोशल मीडिया पर भी नज़र रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया में आपत्तिजनक मैसेज लिखता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 

लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील
नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता झा ने कहा मैं लोगों से अपील करती हूं यह पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। श्वेता झा ने कहा कि हालांकि दुमका के इतिहास में कभी भी मुहर्रम में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। अंचलाधिकारी ने कहा कि लोगों को समस्या भी सुनी गई है। समाधान किया जायेगा।