logo

JMM ने कहा, जब लोग पैसे वाले की शादी में नतमस्तक थे तब हेमंत काल भैरव के सामने नतमस्तक थे

cm014.jpg

रांची 

जेएमएम ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह समारोह पर तंज करते हुए है कहा है कि जब लोग पैसे वाले की शादी में नतमस्तक थे तब हेमंत सोरेन काल भैरव के सामने नतमस्तक थे। मोर्चा ने बिना किसी का नाम लिये  कहा है, कथनी और करनी का फ़र्क़ देखिए। जब लोग पैसों के सामने नतमस्तक थे,  झारखंडी जन नेता भगवान काल भैरव के सामने शीश नवा रहे थे, तब सोरेन पूजा में लीन थे। बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने आज वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ महादेव जी के दर्शन कर राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की। इस मौके पर उन्होंने श्री राज राजेश्वरी मां विंध्यवासिनी धाम में आदि महाशक्ति मां भगवती विंध्यवासिनी के भी दर्शन किये। 

काशी की गलियों में दिखे हेमंत 

काशी में दर्शन के दौरान सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन भी मौजूद रहीं। कल्पना सोरेन ने अपने एक्स अकाउंट पर काशी यात्रा का जिक्र करते हुए लिखा है, वाराणसी की पावन धरती पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हेमन्त जी के साथ बाबा विश्वनाथ महादेव जी के दर्शन कर सभी की सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की। मिली खबरों में बताया गया है कि हेमंत और कल्पना ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की पूजा की और सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें। इस दौरान सीएम हेमंत काशी की गलियों में भी दुकानदारों से मिलते नजर आये। बता दें कि हेमंत सोरेन शनिवार को ही वाराणसी पहुंचे हैं। वहां वह एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। 


 
 

Tags - Hemant sorenKaal Bhairav jmm