logo

PLFI के एरिया कमांडर जेठा कच्छप को हाईकोर्ट से मिली जमानत

hc31.jpg

रांचीः

PLFI के एरिया कमांडर जेठा कच्छप को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत मिल गई है। उल्लेखनीय है कि जेठा कच्छप को रांची के सिविल कोर्ट ने आर्म्स एक्ट के केस में 10 साल की सजा सुनाई गई है। जेठा के ऊपर खूंटी और रांची के अलग अलग थानों में कई केस दर्ज हैं। जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय और जस्टिस अम्बुज नाथ की खंडपीठ में जेठा कच्छप की जमानत याचिका पर सुनवाई फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है। न्यायिक हिरासत की अवधि को देखते हुए ही जेठा को बेल दी गई है। जेठा का पक्ष अधिवक्ता सुजय दयाल ने रखा।