logo

Ranchi : PLFI उग्रवादी ने टाइल्स कारोबारी से मांगी रंगदारी, पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी

KJKJKJ.jpg

रांचीः 
आए दिन खबर आती है कि नक्सलियों द्वारा कारोबारी से रंगदारी मांगी गई। ताजा मामला रांची के नामकुम से आ रहा है जहां PLFI उग्रवादी के नाम पर व्यवसायी से रंगदारी मांगी गई। व्यवसायी को पत्र भेजकर उग्रवादी ने संगठन को सहयोग करने के लिए कहा है और धमकी भी दी है।  पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। PLFI के लेटर पैड पर लिखकर इस रंगदारी की मांग की गई है। नामकुम पुलिस जांच में जुट गई है। 


क्या लिखा है लेटर में 
जो पत्र मिला है उसमें लिखा है कि “मैं रांची का एरिया कमांडर श्याम टाइगर हमारे संगठन का सहयोग करें संगठन आपके साथ है. कुछ राशि का सहयोग कीजिये. संगठन में सहयोग नहीं करने पर संगठन अपनी फौजी कार्रवाई करेगी. सावधान प्रशासन को सूचित करने पर हम अपनी कार्रवाई करेंगे.

 

कभी भी कहीं भी किसी भी सदस्य को गोली मार दी जायेगी. हो सके तो आपके ट्रांसपोर्टिंग में लगे सदस्य के साथ भी कुछ हो सकता है.सोच समझकर निर्णय लीजिएगा. अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना.”