logo

10 नवंबर को PM आएंगे चंदनक्यारी, इन क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए मांगेगे वोट 

PM10.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री फिर झारखंड आएंगे। इसकी जानकारी धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने रविवार को बीजेपी के हाउसिंग कॉलोनी स्थित चुनाव कार्यालय में प्रेस कॉनफ्रेंस में दी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को चंदनक्यारी आयेंगे। इसके बाद वे वहां से धनबाद, चंदनक्यारी, बोकारो समेत धनबाद संसदीय क्षेत्र से सभी विस क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगे। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी धनबाद में प्रचार करने आयेंगे। 

इसके साथ आगे उन्होंने दावा करते हुए कहा कि धनबाद के विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राज सिन्हा भारी मतों से जीतेंगे। साथ ही कहा कि धनबाद के सभी 6 सीटों में बीजेपी की जीत तय है। कहा कि राज सिन्हा ने पिछले 10 साल में जनता को अपना मान कर उनके सुख-दुख में खड़े रहे हैं। वहीं कांग्रेस और झामुमो के गठबंधन में राज्य में सिर्फ भय, अपराध और दहशत को बढ़ावा मिला है। यहां तक की मुख्यमंत्री मंईंया सम्मान योजना को भी जल्दबाजी में लाया गया है ताकि चुनाव में जनता को गुमराह किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। 

Tags - Prime Minister Narendra Modi Jharkhand Assembly Elections BJP Amit Shah JP Nadda