logo

KYC अपडेट के नाम पर लिंक में क्लिक करवाकर लोगों को ठगने वाले 4 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

मबवाीीी.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
रांची साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चार साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं। फेक एसएमएस भेजकर ये लोग लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। दरअसल अपराध अनुसंधान विभाग को सूचना मिली थी कि  साइबर अपराधियों द्वारा बड़े पैमाने पर विभिन्न HDFC, ICICI, SBI, PNB के केवाईसी अपडेट करने नाम पर SMS भेजा जा रहा है। खाताधारकों को इंटरनेट बैंकिंग का एक फेक एप्लीकेशन से संबंधित एक phishing url लिंक भेजा जाता था। लिंक पर क्लिक करने से  इंटरनेट बैंकिंग का फेक एप्लीकेशन फोन में इंस्टॉल हो जाता है। एप्लीकेशन को खोलकर अपने इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करने पर साइबर अपराधियों द्वारा इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित यूजर आईडी, पासवर्ड, ओटीपी इत्यादि डाटा डैशबोर्ड के माध्यम से संरक्षित कर ठगी कर लिया जाता है।


21550 नगद भी बरामद 
तकनीकी जांच एवं अनुसंधान के बाद साइबर अपराधियों को चिन्हित किया गया है। जिसमें मोहन साहू, गोपाल सिंह, अमर प्रताप सिंह, तपन कुमार सिन्हा शामिल हैं। चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल,  3 लैपटॉप, 21550 नगद, एक स्वाइप मशीन, एक राउटर, 14 एटीएम कार्ड, चेक बुक, पासबुक और 25 सिम भी बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार साइबर अपराधी पॉर्नोग्राफी, डेटिंग वेबसाइट तथा फेसबुक पेज बनाकर उसमें विज्ञापन डालकर भी लोगों के साथ ठगी करने का भी काम करते हैं। उक्त वेबसाइट फेसबुक पेज पर लड़के-लड़कियों से डेटिंग तथा एस्कॉर्ट सर्विस के लिए फर्जी मोबाइल नंबर डालते हैं। जब लोग दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करते हैं तो रजिस्ट्रेशन तथा एडवांस फीस के नाम पर ठगी की जाती है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT