logo

फ्लाइट में बम की झूठी सूचना देने वाले IB कर्मचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हो सकता है आजीवन कारावास 

plane2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पिछले महीने नागुर-कोलकाता फ्लाइट में बम की झूठी सूचना देने वाले अनिमेष मंडल की पहचान इंटेलिजेंस ब्पूयरो के कर्मचारी के रूप में हुई है। यह घटना 14 नवंबर की है, जब नागपुर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट के दौरान अनिमेष ने क्रू मेंबर को बताया कि उसे व्हाट्सएप पर विमान में बम होने की सूचना मिली है। 

इस सूचना के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग रायपुर एयरपोर्ट पर कारवाई गई। फ्लाइट की पूरी जांच के बाद कोई बम नहीं मिला। जांच के बाद यह पता चला कि सूचना गलत थी, जिसके चलते अनिमेष मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया। अनिमेष IB में कार्यरत हैं और फिलहाल नागपुर में पोस्टेड हैं। इससे पहले वे मुंबई में काम कर रहे थे। वह नागपुर से कोलकाता निजी काम से जा रहे थे। 

पुलिस ने उन्हें विमान सुरक्षा अधिनियम की धारा C और D के तहत गिरफ्तार किया है। इस कानून के अनुसार झूठी जानकारी देकर विमान की सुरक्षा में बाधा डालने पर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। अनिमेष मंडल के वकील फैजल रिजवी ने कहा कि उनके मुवक्किल ने अपनी ड्यूटी निभाई है। मामला सत्र न्यायालय में जाएगा और इस पर सुनवाई के लिए एक विशेष न्यायालय गठित किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अनिमेष को न्याय मिलेगा। 

Tags - National News National Hindi News National Latest News Flight Intelligence Bureau arrested