logo

दिवड़ी मंदिर में तालाबंदी के 2 मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया 

D_MANDIR.jpg

अरविंद सिंह, तमाड़

रांची के तमाड़ स्थित दिवड़ी मंदिर में असंवैधानिक तरिके से तालाबंदी कर पूजा अर्चना को बाधित करने के आरोप में 2  लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुंडू डीएसपी रतिभान सिंह और तमाड़ थाना प्रभारी रोशन कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम का खुलासा पुलिस कल कर सकती है। बता दें कि दिवड़ी मंदिर में 5 सितंबर को तालाबंदी की गयी थी।

तालाबंदी का समर्थन करने वाले आदिवासी समूह का कहना था कि यह देवड़ी मंदिर नहीं बल्कि दिवड़ी दिरी है। मंदिर पर सरकार का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। मंदिर पहले की तरह बिना सरकार के हस्तक्षेप के चलना चाहिए। गौरतलब है कि मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 8 करोड़ की लागत से काम होना था। लेकिन इसे भी रोक दिया गया। देवड़ी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बुंडू के एसडीओ हैं। काम रोके जाने को लेकर संवेदक ने तमाड़ थाने में लिखित शिकायत दी थी। आदिवासी समूह के इस कदम से मंदिर के आसपास के इलाके में तनाव है।


 

Tags - Police arrested accused Diwadi temple Jharkhand News News Jharkhand