logo

रांची : देर रात पूजा सिंघल के पति के CA की बिगड़ी तबीयत, सदर अस्पताल लेकर पहुंची ईडी की टीम

CA_SUMAN.jpg

रांची : 

पूजा सिंघल के पति के सीए सुमन कुमार को बीती रात अचानाक ही घबराहट और बेचैनी होने लगी थी, जिसके बाद ईडी के अधिकारी  इलाज के लिए देर रात 12:30 बजे उनको लेकर सदर अस्पताल पहुंचे।  इस दौरान इमरजेंसी में मौजूद डॉ लक्ष्मीकांत साय ने उनका इलाज किया। इलाज के दौरान ब्लड प्रेशर मापने के साथ ही उनका ईसीजी किया गया।  ईसीजी का नतीजा सामान्य था पर ब्लडप्रेशर 150 / 100 पाया गया।


बरामद पैसा मेरा नहीं है
इलाज के तहत उन्हें ब्लड प्रेशर घटाने की दवा एमलोडीपीन सहित कुछ जरूरी दवाएं दी गयी।  उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल यह नहीं बता सकता कि यह पैसा किसका है, पर जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि यह पैसा उनका है किसी राजनीतिक व्यक्ति है या किसी अधिकारी का। उन्होंने बताया कि  मैं चाहता हूं कि मेरे परिवार वाले को परेशान न किया जाए। मेरी पृष्टभूमि और मेरा रहन सहन देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेरे पास से बरामद पैसा मेरा नहीं है।


आज हो सकती है पूछताछ 
खूंटी जिले में 18 करोड़ रुपए के मनरेगा घोटाला  सहित अन्य वित्तीय अनियमितता से संबंधित मामलों में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरी आईएएस पूजा सिंघल से आज ईडी पूछताछ करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने सोमवार को ही पूजा सिंघल को समन भेजा था। आज यानी मंगलवार की सुबह 11 बजे पूजा सिंघल को ईडी दफ्तर में तलब किया गया है।