logo

हेमंत कैबिनेट में मंत्रालय का बंटवारा : दीपिका को कृषि, इरफान को ग्रामीण विकास विभाग; डॉ. रामेश्वर से छिना खाद्य आपूर्ति मंत्रालय

a4412.jpeg

द फॉलोअप डेस्क, रांची:

हेमंत सोरेन सरकार की नई कैबिनेट का गठन हो गया है। मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ले चुके हैं। हेमंत कैबिनेट में इस बार 3 नये चेहरे हैं। महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह और इरफान अंसारी पहली बार मंत्री बनाये गये हैं। सरकार के आखिरी 2 माह के कार्यकाल के लिए दलित नेता बैद्यनाथ राम को भी मंत्री बनाया गया है। पुराने मंत्रियों को कमोबेश पुराना पोर्टफोलियो ही सौंपा गया है। 


हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री
मंत्रालय- कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग
गृह कारा विभाग
पथ, निर्माण विभाग,
भवन निर्माण विभाग
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग

चंपाई सोरेन-

जल संसाधन विभाग
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग

रामेश्वर उरांव-

वित्त विभाग, 
योजना एवं विकास विभाग, 
वाणिज्य कर विभाग, 
संसदीय कार्य विभाग

सत्यानंद भोक्ता-

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, उद्योग विभाग

बैद्यनाथ राम-

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग,

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग

दीपक बिरुआ-

एससी, एसटी एवं पिछड़ा कल्याण विभाग

परिवहन विभाग

बन्ना गुप्ता-

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग
खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग

इरफान अंसारी-

ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग

मिथिलेश ठाकुर-

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

हफीजुल हसन अंसारी-

अल्पसंख्यक कल्याण, 
निबंधन विभाग, 
पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग

बेबी देवी-

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग

दीपिका पांडेय सिंह-

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग

Tags - Hemant CabinetJharkhand Cabinet MinisterJharkhand GovernmentJharkhand News