दुमका:
दुमका जिला के बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में महाशिवरात्री की तैयारी शुरू हो गई है। बासुकीनाथ धाम में बाबा मंदिर और पार्वती मंदिर की साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम जारी है। गौरतलब है कि महाशिवरात्रि के मौके पर बासुकीनाथ धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजा के लिए पहुंचते है। इस लिहाज से सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की जा रही है।
इस बार नहीं होगा शिव बारात का आयोजन
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर शिव बारात निकाली जाती है। काफी भव्य झांकी का आयोजन किया जाता है लेकिन कोरोना संक्रमण की आशंका को लेकर इस बार शिव बारात निकालने की इजाजत नहीं दी गई है।
जिला प्रशासन ने कहा है कि महाशिवरात्रि पूजा का सीधा प्रशासन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा।